Think For Job

Think For Job | A Sarkari Exams Job Alert System

Delhi Police Constable Executive Vacancy 2025 :


Delhi Police vacancy 2025 : Saff Selection Commission (SSC) द्वारा delhi police constable भर्ती 2025 परीक्षा का आधिकारिक तौर पर Exam Calendar जारी किया गया है, जिसके अनुसार Delhi Police भर्ती 2025 के आवेदन दिनांक 02 spetember 2025 से 01 October 2025 तक आयोजित किये जायेंगे। जो अभ्यर्थी delhi police Constable (Executive) के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें सिलेबस के अनुसार अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 


इस भर्ती के जरिये से Constable(Executive) के कुल 5293 पदों पर नोकरी दी जाएगी। अभ्यर्थी इस लेख में नीचे Delhi Police Constable (Executive) vacancy 2025 का Syllabus और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।


Delhi_Police_Constable_2025


केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से delhi police Constable (Executive) के 5293 पदों की भर्ती के लिए Exam कैलेंडर जारी किया गया है, साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन कि तिथि और परीक्षा तिथि को SSC ने अपने Exam Calendar माध्यम से बताया है।


जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना है, उन्हें केन्द्रीय कर्मचारी चयन बोर्ड (SSC) Delhi police Constable (Executive) पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए ताकि वे आने वाली परीक्षा में शामिल विषयों को समझ सकें और जान सकें कि उन्हें वास्तव में किस तरह की तैयारी करने की जरुरत है।


Delhi Police Constable (Executive) Exam pattern : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (executive) परीक्षा का पैटर्न


Delhi police Constable (Executive) परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और Medical test। तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  पद के लिए चुना जाएगा। लिखित परीक्षा में 100  वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे , कुल 100 अंक, प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) भी है।


1. WRITTEN EXAM 


विषय
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
अवधि
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)
25                 25 1 घंटा 30 मिनट
गणित (Mathematics) 15 15
कंप्यूटर (Computer) 10 10
G.K. & G.S. 50 50
कुल
100 100


2. Physical Effeciency Test


Male Female
Height         170 CM  (ST/ Hill Area - 165 cm.) 157 CM (SC/ST/HILL AREA - 155cm.)
Chest  81cm. - 85 cm.
Running 1600 Meter  ( 6 Minutes) 1600 Meter (8 Minutes)
Long jump   14 Feet (3 Chance) 10  Feet ( 3 Chance)
High jump    3 Feet 9 inch  (3 Chance) 3 Feet  (3 Chance)


3. Medical Test


4. document verification



Delhi Police Constable( Executive) Vacancy 2025 :


Saff Selection Commission (SSC) द्वारा Delhi Police constable भर्ती 2025 परीक्षा का आधिकारिक तौर पर Exam Calendar जारी किया गया है परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को Delhi Police Constable (Executive) पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न की पूरी समझ होनी चाहिए, और अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से रणनीतिबद्ध करना चाहिए।


संगठन का नाम केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग | SSC
पद का नाम Delhi police Constable (Executive)>
रिक्त पद 5293
आवेदन तिथि 02 sept. 2025 To 01 oct. 2025
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2025 Nov.- Dec.-2025
परीक्षा मोड Online
प्रश्नों की संख्या  100
मार्किंग स्कीम  प्रति प्रश्न 1 अंक 
चयन प्रक्रिया  लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा  और  Medical Test
Official Website www.delhipolice.gov.in
Delhi police Constable (Executive) Notification 2025 Download

 महत्वपूर्ण लिंक


SSC Official Website

Visit SSC Website

Delhi police Official Website

Visit Delhi Police Official Website


Join Telegram